छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला बालोद के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का किया गया आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि शासन के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त लौह शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा थे।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ जिला बालोद के द्वारा दीपावली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। 2 अक्टूबर को रात्रि बीएसपी सिटीजन क्लब में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त लौह शिल्पकार बोर्ड के अध्यक्ष प्रफुल्ल विश्वकर्मा थे। अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष तोरण लाल साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज दुबे, विधायक प्रतिनिधि रतिराम कोसमा, छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश सचिव मोहन दास मानिकपुरी, दुर्ग संभाग अध्यक्ष छगन साहू, नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष रवि जायसवाल मंचस्थ थे। कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकार साथियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है पत्रकार मीडिया आज लोकतंत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर आज अपने-अपने क्षेत्र में सभी पत्रकार साथी नया मुकाम स्थापित किया है। उन्होंने कई वर्षों पहले की बातों का जिक्र करते हुए कहा कि पत्रकार अपनी बातों को पूर्व में भी अपने पत्र के माध्यम से अपने लेखनी के माध्यम से मजबूती से रखते आये है। वर्तमान में भी अपने कार्य ईमानदारी से कर समाज को नई दिशा देने में लगे हुए हैं उन्होंने आज के कार्यक्रम के लिए समस्त पत्रकारों को और आयोजकों को बधाई देते हुए दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नगर पालिका अध्यक्ष तोरन लाल साहू ने कहा कि आज पत्रकार अत्यंत सक्रिय है हर क्षेत्र में समाचार एकत्रित कर अपने अखबारों में स्थान देते हैं। हमें क्षेत्र की जानकारी अखबारों के माध्यम से विस्तृत रूप से मिलती है उन्होंने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में नगर पालिका समस्त पत्रकारों का सम्मान करेगी और विशेष आयोजन कर उन्हें सम्मानित करेगी। कार्यक्रम के विशेष अतिथि विधायक प्रतिनिधि रतिराम कोसमा ने कहा कि नगर के पत्रकार साथी अनेक वर्षों से अपने पत्रकारिता क्षेत्र में विशेष स्थान अर्जित किए हुए हैं आज लोकतंत्र में उनका विशेष महत्व है। आज अखबारों के माध्यम से हमें विभिन्न घटनाओं की जानकारी विस्तृत रूप से मिलती है जिससे हमें अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करने में प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के अंत में पत्रिका संवाददाता नबी खान व नई दुनिया के पत्रकार राघवेंद्र शर्मा का सम्मान किया गया। समस्त अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष शेखर गुप्ता एवम् आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष वीरेंद्र भारद्वाज ने किया। इस अवसर पर पत्रकार अजयन पिल्लै, संतोष कोसी, नरेंद्र खोब्रागड़े, राजा डहरवार, किशोर साहू, रमेश मित्तल, राजेश पटेल, हीरालाल पवार, भोजराम साहू, नितेश श्रीवास्तव, लवन राजपूत,डौण्डी से तेजराम साहू, आलोक गुप्ता, दीपक राजा भोज, दिलीप क्षीरसागर, कमल शर्मा,कमल साहू, शेखर रेड्डी ,जगेंद भारद्वाज,गोपेश गुप्ता, उमेश सिंह, संदीप बंबोटे, पूर्व जनपद सदस्य संजय बैस, संतोष जैन, अशोक लोहिया, प्रेम जायसवाल, सतीश कांबले,दशरथ, सहित अनेक लोग उपस्थित थे।



