इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी बालोद शा उ मा वि चिखली के बच्चों ने गंगा मैय्या मंदिर झलमला में लगाया सेवा शिविर।

भास्कर न्यूज़ 24/विरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी बालोद शा उ मा वि चिखली के बच्चों ने गंगा मैय्या मंदिर झलमला में लगाया सेवा शिविर। रेडक्रास जिला संगठक बालोद व चिखली स्कूल के रेडक्रास प्रभारी चन्द्रशेखर पवार ने बताया कि वर्ष 2015 से रेडक्रास के बच्चे गंगा मैय्या मंदिर के दोनों नवरात्र में नि:शुल्क सेवा देते आ रहे हैं। इस सेवा शिविर में आने के लिए बहुत बच्चे आवेदन देते हैं परन्तु चयन उन्हीं बच्चों का होता है जिनसे माता रानी सेवा करवाना चाहती है। प्राचार्य, पालकों की सहमति उपरान्त ही इन बच्चों को सेवा शिविर में भेजा जाता है। इस वर्ष भी 15 बच्चे झलमला में विभिन्न प्रकार की सेवा करके माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। रेडक्रास के दलनायक कुशाग्र ने बताया कि हम लोगों को गंगा मैय्या मंदिर में सेवा कार्य करने में आनंद मिलता है हम कितना भी कार्य कर लें, पर थकान बिल्कुल भी नहीं लगता। प्रतिदिन हम सुबह से उठकर मंदिर , मेला परिसर, पार्किंग स्थल, व शौचालय की साफ सफाई करेंगे। इसके पश्चात स्नान करने के बाद अन्य कार्यों में लगे सेवादारों को स्वल्पाहार का वितरण, खिचड़ी प्रसाद का वितरण, फिर साहित्य बिक्री केन्द्र में सहयोग करेंगे। सहा दल नायक खीमन ने बताया कि कुल 15 वालेंटियर इस सेवा शिविर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं, सभी को अलग अलग टोली में बांट कर कार्य किया जाएगा । प्रतिदिन अलग अलग टोली को अलग कार्य का बंटवारा होगा है ,जैसे आज पहला टोली नारियल हटा रहा है तो दुसरा टोली भोजशाला में भोजन वितरित करेगा, तीसरा टोली कार्यक्रम देने आए दल के भोजन व समय समय पर चाय की व्यवस्था करेगा है। गंगा मैय्या मंदिर में पूर्ण रूप से निःशुल्क सेवा करने आए बच्चे सेवा के बदले किसी भी प्रकार का उपहार नहीं लेते हैं। इस सेवा शिविर से अनुशासन सीखने को मिलेगा है। रेडक्रास जिला संगठक चन्द्रशेखर पवार के कुशल मार्गदर्शन में व प्रमुख ट्रस्टी सोहन लाल टावरी जी के संरक्षण में विगत 10वर्षो से लगतार सेवा कार्य करने का अवसर रेडक्रास सोसायटी बालोद को मिल रहा है।
इस सेवा कार्य के लिए रेडक्रास सदस्य रेडक्रास पदेनअध्यक्ष श्री इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, रेडक्रास राज्य प्रतिनिधि व जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहु जी, रेडक्रास चेयरमेन बालोद डां. प्रदीप जैन, उपसभापति श्रीमती कमला वर्मा, कोषाध्यक्ष रूपनारायण देशमुख, जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले, पदेन सचिव डॉ. एमके सूर्यवंशी व अन्य सदस्यों ने ढेरों शुभकामनाएं दी है।



