नगर के वार्ड 25 सब्जी मंडी में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते 1 आरोपी को राजहरा पुलिस ने किया गिरफ्तार ,आरोपी के पास से 1170 रु नगद जब्त।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। नगर के वार्ड 25 सब्जी मंडी में अवैध रूप से सट्टा पट्टी लिखते 1 आरोपी को राजहरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से नगदी रकम 1170 रूपये को जप्त किया गया। आरोपित के खिलाफ जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक राजेश बागडे के मार्गदर्शन में अवैध शराब एवं जुआ सट्टा के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना राजहरा में मुखबीर सूचना के आधार पर स्टाफ के द्वारा वार्ड क्र. 25 फल दुकान के बगल गली के पास राजहरा में आरोपी सुरेन्द्र चिकवा पिता अमृत लाल चिकवा वार्ड क्रमांक 25 के कब्जे से एक नग सट्टा पट्टी पर्ची, एक डाट पेन एवं नगदी रकम 1170 रूपये को जप्त किया । आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा 4(क) जुआ एक्ट के तहत पृथक से कार्यवाही किया गया। उक्त अभियान कार्यवाही में थाना राजहरा निरीक्षक मुकेश सिंह सउनि विजय जगत आरक्षक रवि यादव, मुनेश्वर यादव, एस कुमार तारम की सराहनीय भूमिका रही।