छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

डॉग लवर राहुल चंद्राकर का कार्य कबीले तारीफ है – श्याम जायसवाल

भास्कर न्यूज़ 24 /वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा।  नगर के युवा राहुल चंद्राकर लगातार आवारा कुत्तों का ध्यान रखते है। डॉग लवर राहुल चंद्राकर रोज शहर के अलग अलग इलाकों में आवारा कुत्तों को भोजन उपलब्ध कराते है। अपने खुद के व्यवस्था से राहुल चंद्राकर यह कार्य कर रहे इनके इस कार्य से युवाओं के बीच इन्हें डॉग लवर के नाम से भी जाना जाता हैं। आज सुबह जब चौपाटी में सुबह सुबह भाजपा युवा नेता श्याम जायसवाल ने इनके कार्य को देखा तो इनकी सराहना करते हुवे श्याम जायसवाल ने कहा कि युवाओं को राहुल से सीखना चाहिए आज के समय में लोग सिर्फ अपने मतलब से मतलब रखते है ऐसे में राहुल के द्वारा बेजुबान जानवरों के लिए अपने खुद के पैसों से इतना कुछ करना कबीले तारीफ है। श्याम जायसवाल ने आगे कहा कि शीघ्र ही इसकी जानकारी भाजपा के वरिष्ठ नेताओं यशवंत जैन, पवन साहू, राकेश यादव सहित भाजपा के बालोद जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख व नगरपालिका अध्यक्ष तोरण साहू को उपलब्ध करा कर ऐसे आवारा कुत्तों के देखभाल हेतु नगरपालिका से इनके उचित देखभाल हेतु योजना बनाने की चर्चा किया जायेगा। जिसमें DMF फंड से कुछ राशि की व्यवस्था कर आवारा कुत्तों के देखरेख हेतु प्रस्ताव बनाने का निवेदन किया जायेगा व इस कार्य हेतु राहुल चंद्राकर जैसे युवाओं की टीम बना इन्हें जिम्मेदारी सौंपने की भी बात किया जाएगा।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button