छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

पैगम्बर मोहम्मद साहब के यौमे विलादत जुलूस में जनपद सदस्य संजय बैस हुए शामिल।

भास्कर न्यूज24/वीरेन्द्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के यौमे विलादत की खुशी में जामा मस्जिद कुसुमकसा में परचम कुशाई की रस्म अदा कर मुल्क ए हिंद में अमन चैन और खुशहाली के लिए दुआ मांगी गई।

जिसके बाद कुसुमकसा में मुस्लिम समाज की ओर से भव्य और आकर्षक जुलूस निकाला गया। सरकार की आमद मरहबा का नारा बुलंद करते हुए यह जुलूस शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए जामा मस्जिद पहुची जहां फातिहा के बाद सभी को सिरनी (प्रसाद) का वितरण किया गया। जुलूस के दौरान जनपद पंचायत डौन्डी के सदस्य संजय बैस के द्वारा भव्य जुलूस में आये सभी मोमिन भाईयों का स्वागत किया गया एवम सभी से गले मिलकर व हाथ मिलाकर पैगम्बर मोहम्मद साहब के यौमे विलादत की बधाई दी एवम जुलूस में आये सभी भाईयों के लिए मीठी शरबत का इंतेजाम किया गया। संजय बैस ने कहा कि पैगम्बर मोहम्मद साहब वफादारी, सच्चाई, विश्वसनीयता, निस्वार्थता, नैतिकता और जुनून की स्थापना के एक महान उदाहरण हैं। अपने राजनीतिक जीवन में, उन्होंने “अल-अमीन (विश्वसनीय)” के रूप में शुरुआत की थी। हमें काफी कुछ सीखने मिलता है।
जुलूस के दौरान मुस्लिम समाज की ओर से सदर जनाब वाहिद खान, इमाम याकूब खान, हाजी दिलदार रिजवी, समीम खान, डाक्टर नसीम खान, साजिद खान, शरीफ खान, कलाम खान, आबिद बेग, आरिफ बेग, आसिफ बेग, आलम खां, सद्दाम खान, हकीम खान,वसीम खान, छोटे साहब, जनपद पंचायत सदस्य संजय बैस, संतोष जैन, पुष्पजीत बैंस, पुनम सिन्हा, गोल्डी धनकर, मनीष जेठवानी, गजेंद्र कुमार ललित धनकर, गोपाल साहू, जागेश्वर उपस्थित रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button