ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्लीराजहरा के द्वारा कांग्रेस कार्यालय में देश के युवा प्रधानमंत्री, 21वीं सदी के भारत के निर्माता स्व श्री राजीव गांधी जी की जयंती मनाई गई ।

भास्कर न्यूज 24/विरेंद्र भारद्वाज /दल्लीराजहरा । मंगलवार को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दल्ली राजहरा के द्वारा कांग्रेस कार्यालय में देश के युवा प्रधानमंत्री, 21वीं सदी के भारत के निर्माता संचार क्रांति के जनक युवाओं के प्रेरणास्त्रोत पंचायतीराज के जनक महिला सशक्ति करण को बढ़ावा देने वाले, युवाओं को 18 साल में मताधिकार दिलाने वाले भारतरत्न स्व श्री राजीव गांधी जी की जयंती मनाई गई।सर्व प्रथम राजीव जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रध्दा सुमन अर्पित किया गया। कांग्रेसजनों ने राजीव जी की जीवनी पर प्रकाश डाला उनके द्वारा किए गए कार्यों का उल्लेख किया। जिसमें मुख्य रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर , नगर पालिका अध्यक्ष शीबू नायर , मंडल अध्यक्ष विवेक मसीह , संतोष पांडेय, पूर्व नपा अध्यक्ष काशी निषाद , जिला सयुक महामंत्री विजय जोगदंड, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े, जिला अल्प संख्यक अध्यक्ष जुबैर अहमद,पार्षद रोशन पटेल , चंद्रप्रकाश बोरकर , जगदीश श्रीवास, रूबी अन्थोनी, बसंत साहू , नोमेश रामटेके , परितोष हंसपाल , आकाश सिंह , निहाल , फ्रांसिस कोलिन , जोगेंद्र ठाकुर,श्रीनिवास राव, रामू शर्मा, अजय नॉनहारे, विलयम भौरा जावेद खान,सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन सम्मिलित हुए ।