राजहरा थाना में पदस्थ आरक्षक रविशंकर पटौती(40) की सड़क दुर्घटना में हुई मौत ।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। राजहरा थाना में पदस्थ आरक्षक रविशंकर पटौती(40) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई । वह पारिवारिक कार्य से बालोद जा रहे थे। घटना दल्ली कुसुम के बीच रात्रि 9 बजे अरमुरकसा रीपा सेंटर के पास किया की है। थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि आरक्षक ड्यूटी खत्म होने के बाद अपने परिवार के पास बालोद जा रहा था। इस बीच ग्राम अरमुरकसा के पास सामने से आ रही बाइक के साथ भिड़त हो गई। गंभीर रूप से घायल आरक्षक को रायपुर के बालाजी अस्पताल रेफर किया गया जहां कुछ घंटे के बाद ही उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं अन्य बाइक सवार चिखलाकसा निवासी राजेश कुमार को भी माथे में चोट आई है जिनका उपचार स्थानिय ज्योति हॉस्पिटल में चल रहा है। आरक्षक का अंतिम संस्कार उनके गृह ग्राम साकरी गुण्डरदेही के पास किया गया। दाह संस्कार में राजहरा टीआई सुनील तिर्की सहित बालोद जिले के स्टाफ शामिल हुए।