छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने मुख्यमंत्री साय से की सौजन्य मुलाकात,खरखरा जलाशय से नगर में पेयजल व्यवस्था हेतु जताया आभार।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  विगत दिनों मुख्यमंत्री निवास में प्रदेश के मुखिया  मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से क्षेत्र के पूर्व विधायक स्व. लाल महेंद्र सिंह टेकाम एवं स्व नीलिमा टेकाम के सुपुत्र विधानसभा समन्वयक युवराज लाल निवेंद्र सिंह टेकाम ने मुलाकात कर क्षेत्र की राजनीति गतिविधियों पर चर्चाएं की।  श्री साय ने युवराज निवेंद्र को क्षेत्र में सक्रिय रहने की सलाह दी।श्री टेकाम ने नगर में उनके माता–पिता के विधायक कार्यकाल 2003 से उठाय गय मुद्दे पर नगर के खरखरा से पेयजल व्यवस्था बनाने पर हृदय से माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किया । श्री टेकाम के साथ मुख्य रूप से युवा नेता जयदीप गुप्ता, युवा नेता निखिल शर्मा ,प्रणव साहू , अंगद टेकाम , आदि शामिल रहे।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button