ग्राम पंचायत अरमूरकसा में हल्बा आदिवासी सामुदायिक भवन में किचन शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के मुख्य अतिथि में किया गया।

भास्कऱ न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। ग्राम पंचायत अरमूरकसा में हल्बा आदिवासी सामुदायिक भवन में किचन सेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन मिथलेश निरोटी उपाध्यक्ष जिला पंचायत बालोद के मुख्य अतिथि में किया गया ,विशिष्ट अतिथि संजय बैंस जनपद सदस्य,श्रीमती सरोज बाई सरपंच ग्राम पंचायत अरमुरकसा,दयालुराम उपसरपंच थे । कार्यक्रम का शुभारंभ धरती मां का पूजा अर्चना दीप प्रज्ज्वलित व ,अतिथियों ने गैंती चलाकर गड्ढा कर भूमिपूजन किया ,मुख्य अतिथि मिथलेश निरोटी ने उपस्थित सामाजिक बंधुओ से कहा की आप सबकी मांग के अनुरूप जिला पंचायत सदस्य निधि से किचन शेड निर्माण हेतु दो लाख रुपयों की स्वीकृति कराया जिसका आज भूमिपूजन हो गया है ,जल्द ही किचन शेड का निर्माण हो जाएगा ,सामुदायिक भवन में किचन शेड निर्माण होने से ग्रामीणों के वैवाहिक ,सहित अनेक कार्यक्रम कराने में काफी सुविधा मिलेगी ,ग्राम को सुंदर बनाने के साथ विकास कराने के लिए आप सब के साथ कदम से कदम मिलाकर सहयोग करने की बात कही ,पंचायत प्रतिनिधियों सहित हल्वा समाज के बंधुओ ने किचन शेड निर्माण हेतु राशि स्वीकृत करने पर मिथलेश निरोटी का आभार व्यक्त किया,इस अवसर पर ग्राम पंचायत के पंचगण व हल्बा समाज के सदस्य उपस्थित थे।