छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

प्रदेश की सभी 11 सीटों पर खिलेगा कमल- राकेश चंद्रकार

भास्कर न्यूज 24/सागर गनीर/दल्लीराजहरा

रायपुर- प्रदेश में ओबीसी वर्ग की भूमिका बस्तर सीट क्षेत्र से जनता ने मतदान भारतीय जनता पार्टी प्रदेशाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा राकेश चंद्राकर ने प्रदेश की समस्त 11 सीटों सहित पूरे देश में 400 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित होने का दावा करते हुए कहा कि मोदी सरकार के 10 साल उपलिब्धयों से भरे है । केंद्र में पहली बार ऐसी सरकार है , जिस पर कभी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा । श्री चंद्राकर ने श्री मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने पिछड़ा वर्ग मोर्चा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी है । साथ ही प्रदेश के समस्त 11 लोक सभा क्षेत्रों के प्रभारी व सहप्रभारियों की नियुक्ति की है । श्री चंद्राकर ने विज्ञप्ति में कहा कि निर्णायक साबित होगी । इसके लिए पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष ने लोस प्रभारियों , सहप्रभारियों की नियुक्ति की भाजपा ओबीसी वर्ग के छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े पदाधिकारी तन्मयता से जुटे हुए हैं । भाजपा ओबीसी मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता कमल फूल को अपना प्रत्याशी मानता है और पूरे 11 सीटों पर कमल खिलाने प्रतिबद्ध है व सभी लोक सभा क्षेत्रों में सक्रियता से केंद्र की योजनाओं का प्रचार – प्रसार कर भाजपा के पक्ष में समर्थन मांग रहे हैं । पहले चरण के चुनाव में प्रदेश के प्रतिशत बढ़ाकर संकेत दिया है कि इस बार फिर प्रदेश की सभी सीटों पर कमल खिलेगा । प्रदेशाध्यक्ष राकेश चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ के सभी संसदीय क्षेत्रों के लिए प्रभारी व सहप्रभारियों की नियुक्ति की है जिसमें रायपुर लोकसभा प्रभारी संतानु साहू सह प्रभारी अशोक सिन्हा , कोरबा लोस प्रभारी सुख ऋतु चौरसिया , सह प्रभारी बलराम विश्वकर्मा , बिलासपुर लोस प्रभारी कृष्णा कुमार कौशिक , सहप्रभारी दिलेंद्रा कौशिक , राजनांदगांव लोस प्रभारी अमिता चंद्रवंशी , सहप्रभारी सुमन कन्नौजिया , दुर्ग लोकसभा प्रभारी खिलावन साहू , सहप्रभारी होरीलाल सिन्हा , रायगढ़ लोकसभा प्रभारी कामता पटेल , सह प्रभारी अशोक यादव , सरगुजा लोकसभा प्रभारी मनोज गुप्ता , सह प्रभारी रमेश जायसवाल , बस्तर लोकसभा प्रभारी टेकेश्वर जैन , सहप्रभारी निर्देश दीवान , जांजगीर चांपा लोकसभा प्रभारी खिलावन साहू , सहप्रभारी नरेंद्र साहू , महासमुंद लोकसभा प्रभारी राजेंद्र नायक , सहप्रभारी देवदत्त साहू , कांकेर लोकसभा प्रभारी भूपेंद्र चंद्राकर , सहप्रभारी उमन साहू को नियुक्त किया गया है ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button