छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने डौंडी लोहारा विधानसभा में निकाला दो दिवसीय बाइक रैली।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा।  जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ ने  20 एवम 21मई को दो दिवसीय बाइक रैली का आयोजन डौंडी लोहारा विधानसभा में बाइक रैली के रूप में जगरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

बाईक रैली के पहले दिन सुबह 10 बजे जन मुक्ति मोर्चा छत्तीसगढ़ के कृषि कार्यलय से सैकड़ों बाइक के साथ शहीद स्मारक शहीद चौक दल्ली राजहरा पहुंचे और शहीदो को याद कर श्रधांजलि देते हुए रैली का आरंभ किया गया। यह रैली पहले दिन डौंडी ब्लाक में नलकसा, कुमुड़कट्टा, डौंडी से होकर पटेली पहुँचे जंहा पर दोपहर का खाना खाने के बाद जन मुक्ति मोर्चा से नवाबिहान के साथियो द्वारा जनगीत प्रस्तुत कर फिर रैली को आरम्भ किया गया। घोटिया, खल्लारी, कुसुमकसा, चिपरा किल्लोकोडा में आदि गांव से होकर रायगढ़ में रात्रि विश्राम व भोजन किया गया। इस बीच सभी गांवों में पम्पलेट पर्चा का वितरण व कुछ जगहों पर जन गीत प्रस्तुत कर संगठन के विचार से सभी लोगो को जागरूक करने का प्रयास किया गया, दूसरे दिन सुबह 11 बजे रायगढ़ से बाइक रैली आरंभ कर लोहारा ब्लाक के भँवरमला, रेंगाड़बरी, मन्चुआ, लोहारटोला, केरीजुंगेरा पिपरखार आदि गांव से होकर रात्रि 08 बजे दल्ली राजहरा में जन मुक्ति मोर्चा के कार्यालय में समापन किया गया, इस रैली में कॉ. जीत गुहा नियोगी, कॉ. बसन्त रावटे, मूलचंद चंदेल, यादराम कोर्राम, ह्यूमन तुमरेकी, संजय सिंग, विजय सिंग, शिवा सिंग, के साथ सैकड़ो जन मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता उपस्थिय हुए…।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button