छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

कोई सांप दिखे तो उसे मारे नही,,उसे रास्ता दे निकल जाने की,,या कोई लम्बे डंडे से उठा कर बाहर निकाल दे -जगेंद्र भारद्वाज

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। डोंडी ब्लॉक के ग्राम मलकुवर के रिहाइसी इलाके में निकला जहरीला आहिराज ,जिसे सर्प संरक्षक जगेंद्र भारद्वाज पकड़ कर जंगल में छोड़ा जगेंद्र भारद्वाज ने सांप के बारे में जानकारी दिया।
ये अहिराज सांप है,,इंग्लिश नाम बैंडेड करैत,, इसकी लंबाई 6 से 7 फिट तक होती है ,इसे काली पीली पट्टी से आसानी से पहचाना जा सकता है,,ये छत्तीसगढ़ में काफी समय से देखा जाता है,,वैसे ये केवल बारिश के मौसम में और केवल रात में निकलते है,, पर बेमौसम बारिश होने से बारिश का मौसम के भ्रम से बाहर निकल आया है,,ये करैत कुल का काफी विषैला सर्प है,, पर बहुत शर्मिला सांप है ,,इसलिए आज तक किसी के डसने की कोई खबर नही है ये सांप खतरा होने पर आक्रमण करने के बजाय अपना सिर पने शरीर में छुपा लेता है। ये नायब सर्प इस इलाके में विलुप्ति के कगार पर है ,,जगेंद्र भारद्वाज ने सबसे अपील की अगर कोई सांप दिखे तो उसे मारे नही,,उसे रास्ता दे निकल जाने की,,या कोई लम्बे डंडे से उठा कर बाहर निकल दे ।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button