सांसे हो रही है कम,आओ पेड़ लगाए हम – द्रोपती साहू (समाज सेविका)

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आईये हम सब मिलकर एक संकल्प लें,जब भी मौका मिले एक पेड़ जरूर लगाए।आज जिस तेजी से पूरे विश्व मे असंतुलित पर्यावरण के चलते जो वातावरण में बदलाव हो रहा है वो चिन्ता जनक ।आइये हम सब मिलकर लोगों को जागरूक करते हुए इस बरसात के मौसम में अपने से शुरू करते हुए आसपास एक पेड़ जरूर से लगायें व उसे संरक्षित भी करे।इस मौसम में मिलने वाले आम जाम जामून इमली बेर आदि फल को खाने के बाद उसके गुठली को कूड़ेदान में न फेंककर आसपास के खाली जगह और जहां पर लगता है उग सके डाल दें जिससे इस बरसात के मौसम में छोटे छोटे पौधे निकल सके जिससे फलदार छायादार पेड़ लोगों में मिल सके और हमारा पर्यावरण शुद्ध हो जाए ।वृक्षारोपण के साथ साथ उसे संरक्षण प्रदान भी करना जरूरी है आज से बीस साल पहले हम लोग अपने बाड़ी में आम और जाम के पौधे लगाए,जो विशाल पेड़ बन गया है फल के साथ शुद्ध ऑक्सीजन भी मिलता हैं जो जीवन के लिए अति आवश्यक हैं।