छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की तेंदुपत्ता संग्रहणकर्ता महिलाओं सौगात भाजपा नेता संजय बैस के हाथों मिला चरण पादुका।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/दल्लीराजहरा। छत्तीसगढ़ की विष्णु देव साय सरकार तेंदूपत्ता संग्रहण कर्ताओं को सम्मान देने के लिए उन सभी हितग्राहियों को प्रदेश भर में चरणपादुका का वितरण कर रही है l इस कार्यक्रम के तहत ग्राम रजही में तेंदुपत्ता तोड़ने वाले परिवार को चरण पादुका का वितरण भाजपा नेता और पूर्व जनपद सदस्य संजय बैंस के मुख्यातिथि में सम्पन्न हुआ स्वयं संजय बैंस ने अपने हाथों से पहनाया चरण पादुका। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य आशा आर्य विशेष अतिथि भाजपा उपाध्यक्ष गोपाल साहू मंडल महामंत्री पोषण भूआर्य सरपंच और वनविभाग के अधिकारियों के बीच सम्पन्न हुआ l कार्यक्रम का संचालन तेंदूपत्ता समिति के प्रबंधक गंगू राम मंडावी ने किया lसर्व प्रथम अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र में पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया l कार्यक्रम के मुख्यअतिथि संजय बैंस ने उपस्थित ग्रामीण जनों को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ के विष्णुदेव सरकार प्रत्येक वर्ग को ध्यान रखते हुए विभिन्न योजना इस प्रदेश में संचालित कर रही है l महिलाओं को महतारी वंदन की राशि देकर उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में काम कर रही है तथा किसानों को 21 क्विंटल प्रति एकड़ तथा 3100 रुपए प्रति क्विटल की राशि देकर किसानों का मान बढ़ा रही है l उसी तरह तेंदूपत्ता संग्रहण कर्ता को किसी तरफ समस्या ना हो l इसके लिये इन हितग्राहियों को चरणपादुका का वितरण कर रही है l कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद सदस्य आशा आर्य ने तेंदूपता हितग्राहियों को शासन की सभी योजना का लाभ कैसे उठा सकते है उन योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया और प्रदेश की विष्णु देव साय सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि निचले तपके के भी बारे में सोचने वाली ये सरकार है इस अवसर पर तेंदूपत्ता समिति के अध्यक्ष पुखराज कौड़ों ,पलटू राम डिप्टी रेंजर श्री चौधरी जी , डिप्टी रेंजर अहिल्या कौड़ों , मनीष साहू , परशु राम डहरवाल , सरपंच गौतम राणा , प्रताप भूखशिया , तरुण कुमार सहित तेंदूपत्ता हितग्राही और सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे l

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button
preload imagepreload image