विविध ख़बरें

वार्ड 26 रेलवे इंस्टिट्यूट में रेल परिवार में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में किया गया खेलकूद का आयोजन,पार्षद टी ज्योति ने विजेताओं को किया पुरस्कृत।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रेलवे इंस्टीट्यूट द्वारा खेलकूद का आयोजन किया गया।

जिसमें कुल 21 खेलों का आयोजन रहा जिसमें ड्राइंग रनिंग रेस मेंढक दौड़ सुई धागा दौड़ चम्मच दौड़ स्लो साइकलिंग रस्सा खींच बॉम्ब इन सिटी। ड्राइंग में दो समूह में बांटा गया जिसमें सीनियर ग्रुप में प्रथम रही कुमारी प्रज्ञा दुबे तृतीय रही कुमारी लीनम तथा तृतीय रही कुमारी दिशा टंडन, इस प्रकार जूनियर ग्रुप में प्रथम रहे प्रज्ञान कुमार द्वितीय अनन्या तृतीय रहे नव्या साहू, चम्मच दौड़ में प्रथम रही कुमारी नीतिका द्वितीय कुमारी वंशिका तृतीया कुमारी जीविका साहू स्लो साइकलिंग में प्रथम रहे राहुल कुमार द्वितीय दिव्यांश कुमार तृतीय दीपांशु नागवंशी रनिंग रेस प्रथम दिव्यांश साहू वित्तीय आशा तृतीय दिव्यांश सिंह इस प्रकार महिलाओं के चम्मच दौड़ में प्रथम रही दीना द्वितीय अमीन और तृतीया पूजा, महिलाओं के सुई धागा दौड़ में प्रथम रही श्रीमती खुशबू साहू द्वितीय रही पूजा तृतीय रही। नोनिती ध्रुव, बॉम्ब इन सिटी मुंबई सिटी में प्रथम रहे। ओमप्रकाश निर्मलकर द्वितीय रहे नौशीन तथा तृतीय रहे । आर के सहारे, पुरुषों के चम्मच दौड़ में प्रथम रहे श्री संजय पाल द्वितीय द्वितीय रहे शोभाराम तीसरे स्थान पर रहे श्री बसंत कुमार, सुई धागा दौड़ में पुरुषों में प्रथम रहे। पुनेश्वर कुमार द्वितीय श्री टोपेश्वार तृतीय वसंत कुमार, महिलाओं के रास्ता खींच में प्रथम रही गतिमान टीम , तथा द्वितीय रही हमसफर टीम ,गोला फेक में प्रथम रही कुमारी अंजना सिंह द्वितीय रही तनु तृतीय रही खेमवती साहू। सभी खेल इंस्टिट्यूट में ध्वजारोहण के पश्चात रेलवे मैदान में कराया गया जिसमें कर्मचारियों परिवार के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया सभी के लिए नाश्ता कोल्ड ड्रिंक की व्यवस्था कर्मचारियों के द्वारा की गई थी सभी विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया, पुरस्कृत करने हेतु मुख्य रूप से टी ज्योति पार्षद मुख्य स्टेशन मास्टर जी के आर्या लोको इंस्पेक्टर कुशाल सिंह, रेल मजदूर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत कुमार, इंस्टिट्यूट के सचिव टी रमना राव, ल सुनील गोटी, डी टी आई एच के साहू रहे। रेल कर्मचारी सभी लोगों ने अपनी आर्थिक सहयोग दी जिसके कारण उक्त कार्यक्रम प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अच्छे रीति से मनाया गया। इंस्टिट्यूट के सचिव श्री टी रमना राव तथा समस्त सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों को अच्छे खेल खेलने के लिए उनको धन्यवाद दिया एवं सभी सहयोग करने वाले कर्मचारी भाइयों को भी धन्यवाद दिया।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button