AIAPGET परीक्षा में दल्ली राजहरा की जुड़वां बेटियां डॉ. चंचल साहू को छत्तीसगढ़ में 3 रा और डॉ. चाँदनी साहू को 8वां स्थान मिला……

भास्कर न्यूज 24/सागर गनीर/दल्लीराजहरा-
MD/MS( आयुर्वेद ) पाठ्यक्रमो में प्रवेश के लिए आयोजीत AIAPGET परीक्षा में दल्ली राजहरा की जुड़वां बेटियां डॉ. चंचल साहू को अपने महाविधायलय में प्रथम तथा छत्तीसगढ़ के मेरिट लिस्ट में तृतीय व ओबीसी रैंक में प्रथम एवं आल इंडिया रैंक 630 वां रैंक हासिल हुआ है। इसके अलावा दूसरी बेटी कु. चाँदनी साहू को अपने महाविद्यालय में पांचवा, छत्तीसगढ़ के मेरिट लिस्ट में 8वां व ओबीसी रैंक में पांचवा तथा आल इंडिया रैंक 1374 वां रैंक हासिल हुआ है। छत्तीसगढ़ के मेरिट सूची अनुसार उक्त जुड़वां बच्चियों को MD/MS (आयुर्वेद ) मे प्रवेश मिलना निश्चित है।
बचपन से मेधावी और बहुमुखी प्रतिभा के ये दोनों बेटियां दसवीं और बारहवीं की परीक्षा 90% से अधिक लेकर नगर और जिले को पहले ही गौरवान्वित कर चुकी है। ये प्रयास आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली क्षेत्र और नगर की पहली बेटियां है। अब तक सभी प्रतियोगी परीक्षा NEET / BAMS / AIAPGET / को पहले ही प्रयास में पार कर चुकी ये बेटियां दल्ली राजहरा नगर के वरिष्ठ समाज सेवी व सामाजिक कार्यकर्ता तथा बाल कल्याण समिति जिला बालोद के अध्यक्ष कृष्णा साहू की बेटियां है।
इसके अलावा दोनों बेटियां न केवल पढ़ाई में आगे है बल्कि खेल, साहित्य, संगीत और अध्यात्म में भी अपनी उत्कृष्टता को प्रदर्शित कर चुकी है। दोनों बेटियां कब्बडी में विश्व विद्यालय स्तरीय नेशनल कॉम्पिटिशन में हरियाणा की टीम को हराकर विजेता रह चुकी है। साथ ही बैडमिंटन में राज्य स्तरीय इंटर कॉलेज कॉम्पिटिशन भी जीत चुकी है। इसके अलावा छोटी बेटी डॉ. चाँदनी साहू अपने आल राउंड प्रदर्शन के कारण मात्र 16 वर्ष की आयु में छत्तीसगढ़ सीनियर महिला क्रिकेट टीम मे भी चयनित हो चुकी है। किन्तु डॉक्टर बनने की चाहत से उसे मेडिकल क्षेत्र चुनना पड़ा।