छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

पत्रकार अजयन पिल्लै पर प्राण घातक हमला करने वाले 2 आरोपियों को राजहरा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा जेल।

भास्कर न्यूज24/वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। प्राण घातक हमला करने वाले 2 आरोपियों को राजहरा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। राजहरा सीएस पी चित्रा वर्मा ने बताया कि 6 मार्च के शाम 5.45 बजे जेडी आफिस के सामने कैलाश होटल के पास प्रार्थी अजयन पिल्ले के साथ आरोपी हरविंदर सिंह भाटिया एवं उनका पुत्र दिलराज भाटिया द्वारा मिलकर वार्ड क्रमांक 11 से 13 के मध्य बन रही पुलिया निर्माण की बातों को लेकर एसडीएम न्यायालय राजहरा में नगर पंचायत चिखलाकसा के अन्य पार्षदों की उपस्थिति में बैठक के दौरान वाद विवाद होने के दौरान जेडी आफिस के सामने मारपीट होने के बाद अजयन पिल्ले द्वारा थाना आते समय चाना के सामने ग्राउण्ड में पुनः गाली गलौज कर हाथ मुक्का से मारपीट कर आरोपी हरविंदर सिंह द्वारा अपने लड़का दिलराज भाटिया को उकसाने लगा कि मार साले को इसे जिंदा नहीं छोड़ना है, ये बार बार मेरे बारे मे गलत खबर छापता है बोलने पर दिलराज सिंह भाटिया द्वारा अपने हाथ में पहने स्टील के कड़ा से सिर पर प्राण घातक हमला कर चोट पहुंचाने से प्रार्थी को आई चोटों की गंभीरता को देखते हुए तत्काल शासकीय अस्पताल चिखलाकसा में परीक्षण हेतु भेजा गया था जहां से चॉट की गंभीरता को देखते हुए उच्च ईलाज हेतु जिला अस्पताल बालोद रिफर किया गया, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना राजहरा अपराध धारा 294,506बी,325,34 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया, विवेचना दौरान मौके के गवाहो के कथन पर से प्रकरण गंभीर किस्म का होने से प्रकरण में धारा 307 भादवि जोडी गई।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील नायक जिला बालोद व नगर पुलिस अधीक्षक डॉ० चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजहरा सुनील तिर्की एवं स्टाप के द्वारा आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button