छत्तीसगढ़राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय ख़बरेंविविध ख़बरें

संजीव सिंह “संटू” की पहल पर दिव्यांग बालक को मिली ट्राई साइकिल, चेहरे पर लौटी मुस्कान।

भास्कर न्यूज़ 24/ वीरेंद्र भारद्वाज/ दल्लीराजहरा। भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा बालोद द्वारा  एक सराहनीय कार्य किया गया। दल्लीराजहरा निवासी दिव्यांग बालक रितेश कुमार साहू को ट्राई साइकिल प्रदान की गई। रितेश को 40% विकलांगता के कारण चलने-फिरने में कठिनाई होती थी, जिससे उसका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा था। इस गंभीर समस्या को वार्ड क्रमांक 4, एकलव्य नगर के सक्रिय पार्षद संजीव सिंह उर्फ़ संटू ने गंभीरता से लिया और तत्काल रेडक्रॉस को इस बाबत अवगत कराया। पार्षद  संजीव सिंह की तत्परता एवं संवेदनशीलता के कारण इस बच्चे की पीड़ा पर जल्द ही संज्ञान लिया गया। रेडक्रॉस के राज्य चेयरमेन श्री तोमन साहू जी की पहल और समाज कल्याण विभाग, बालोद के उपसंचालक अजय गेडाम के सहयोग से रितेश को ट्राई साइकिल प्रदान की गई। साइकिल मिलते ही रितेश के चेहरे पर जो मुस्कान आई, वह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती। अब वह बिना किसी पर निर्भर हुए अपने कार्यों को स्वतंत्र रूप से कर सकेगा।
रितेश के पिता गजानंद साहू ने भावुक होकर धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि अब हमारे बेटे को कहीं आने-जाने के लिए किसी के सहारे की जरूरत नहीं है, यह सब पार्षद संजीव सिंह  की वजह से संभव हो पाया।
इस अवसर पर रेडक्रॉस के अध्यक्ष एवं कलेक्टर दिव्या उमेश मिश्रा, जिला चेयरमैन प्रदीप जैन, जिला संगठक चंद्रशेखर पवार, कोषाध्यक्ष रूपनारायण देशमुख तथा समाजसेवी जगप्रीत संधू उपस्थित रहे।
पार्षद संजीव सिंह संटू ने कहा-
हर व्यक्ति को गरिमा के साथ जीने का अधिकार है। दिव्यांगजनों की सहायता करना केवल एक दायित्व नहीं, बल्कि समाज के प्रति हमारी नैतिक ज़िम्मेदारी है।
रेडक्रॉस सोसायटी जिले के गांव-गांव में इस तरह की मानवीय सेवाएं प्रदान कर रही है और ऐसे जनप्रतिनिधि जब साथ होते हैं, तो बदलाव निश्चित होता है।

वीरेन्द्र भारद्वाज

चीफ़ एडिटर, भास्कर न्यूज़ 24

Related Articles

Back to top button